बूँद
यह सिलिकॉन आधारित एक सांद्र बहुउद्देशीय नॉन-आयनिक स्प्रे सहायक घोल है, जिसमें 90 प्रतिशत सक्रिय तत्व हैं। इसमें उन्नत बायोलॉजी मोडीफायर्स सहित विशेष फार्मूला है।
बूँद स्टिकर सुपर स्प्रेडर, पेनेट्रेटर, एक्टिवेटर, रेन फास्टनर और pH बैलेंसर भी है।
यह फफूंद नाशक, कीटनाशक, खरपतवार नाशक और खाद साथ मिलाने पर इसका कार्य करने की क्षमता को बढ़ा देता है।
यह खेतों की फसलों और बगीचों में उपयोग करने के लिए सुरक्षित है और प्रकृति में गैर फाइटोटॉक्सिक है।
इसके प्रयोग से टैंक, नोजल, पम्प एवं अन्य धातु उपकरणों में जंग नहीं लगता है।
यह स्प्रे का तेजी से फैलाब करता है, तथा भेदन क्रिया को 79%तक बढ़ाता है।
सिंचाई में असर सिंचाई के साथ इसके प्रयोग से पानी गहराई तक जाकर अधिक समय तक नमी बनाए रखता है। जिससे पानी की काफी बचत होती है और भूमि को पोला/भुरभुरा करके उपजाऊ और हवा का आवागमन सरल बनाता है।
मात्रा-
1 स्प्रे में 5 मिली प्रति 15 लीटर पानी
2 ड्रिनचिंग में 10 ml / 15 लीटर
3 उर्वरक के साथ कोटिंग में 150 मिली/ 50 किलो
4 मिट्टी में 250 मिली / एकड़
लगाने का तरीका-
एक एकड़ में लगभग 4-5 परात खेत की मिट्टी उसमें (250मिली. ) बूँद मिलाकर खेत में छिड़के फिर पानी लगायें जिससे नमी लगभग डेढ़ गुने समय तक बनी रहती है।
उर्वरक के साथ उर्वरक जैसे D.A.P., NPK., यूरिया तिहाई कम लगती है यदि एक एकड़ में 50 किग्रा0 यूरिया डालते हैं तो इसके बदले 35 कि ग्रा. यूरिया में 150 मिली0 बूँद का महवा लगाएं । इस मात्रा का उपयोग करने से फसल पर उर्वरक की पूरी मात्रा (जो पहले करते थे) से बेहतर प्रभाव आएगा । यह यूरिया इत्यादि को भी उड़ने से रोकता है।
अन्य छिड़काव के साथ – अन्य छिड़कने वाले पदार्थ जो कि पाउडर या तैलीय रूप में होते हैं, पानी में ठीक से नहीं घुलते हैं, इन्हें पूर्णत: घोल देता है तथा छिड़काव को पत्तियों पर पूरी तरह फैला देता है। जिससे कम मात्रा छिड़काव से भी असरदार परिणामों से फसल को रोगों से बचाता है। खाद की मात्रा 2/3 करने पर भी परिणाम दोगुना अच्छे मिलते हैं। मात्रा-कीटनाशक, फफूंदी नाशक, वर्धक या टॉनिक के साथ 5 मिली0 / 15 प्रति लीटर।
घास नाशी के साथ परिस्थितियों के अनुसार