मिर्च ,टमाटर आने वाले वायरस में उपयोगी
यह एक प्राकृतिक उत्पाद है, यह पूर्ण रूप से कार्बनिक उत्पाद है, यह इजरायली तकनीक द्वारा निर्मित किया गया है।
यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का विषाणुनाशी है, यह फसलों में आने वाली सभी प्रकार की विषाणु जनित समस्याओं को रोकने में प्रभावी है। इसमें सीविड, सल्फर, अमीनो एसिड, फुल्विक एसिड, मैलिक एसिड, बायो फुल्विक एसिड, फॉसफोरस, आयरन, ताँबा रूप में सूक्ष्म पोषक तत्व एवं प्राकृतिक रूप से विषाणुनाशी तत्व उपलब्ध है।
बाजार में प्रायः किसी एक प्रकार की विषाणु जनित रोगों के रोकने हेतु उत्पाद चाहे वह कार्बनिक रूप में हो, रासायनिक रूप में या जैव आधारित रूप में उपलब्ध होते है।
इसका प्रयोग सर्वाधिक मिर्च के थ्रिप्स, कुकड़ा, गुमना, पत्ती मरोड़, लीफ बाईन्डिंग की रोकथाम के लिये किया जाता है। इसे चुरड़ा-मुरड़ा रोग से भी जाना जाता है। यह रोग विषाणु जनित रोग होता है, इसमें मुख्यताः सीएमबी, टीएमबी और जैमिनी विषाणुओं का प्रभाव होता है, इसमें पत्तियाँ निचे की ओर मुड़ जाती है व धीरे-धीरे पौधा झाड़ीनुमा होकर सूख जाता है। यह रोग मिर्च के अलावा टमाटर, पपीता, बैगन, शिमला मिर्च आदि की फसलों में देखने को मिलता है।
केले पर भी पनामा बिल्ट, पर्ण चित्ती रोग, केले का कोविड (TR4) आदि का भी रोग रोकने हेतु यह उत्पाद
कारगर है।
सुपर मैजिक ;जादू की पुडियाद्ध सभी प्रकार की विषाणु को रोकने में सक्षम है।
इसका प्रयोग सभी प्रकार की फसलों पर आने वाली सभी प्रकार की विषाणु को रोकने के लिये किया जा
सकता है।
इसका प्रयोग स्प्रे/ड्रिप/ड्रेन्चिंग में किया जा सकता है।
इसका उपयोग किसी भी उर्वरक, वृि(कारक, कीटनाशक एवं फंजीसाइड के साथ मिलाकर किया जा सकता है।
इसका प्रयोग सभी प्रकार की फसलों पर आने विषाणु जनित रोग की रोकथाम पर किया जा सकता है।
इससे फल-फूल व सब्जी सुडॉल व चमकदार बनते है
यह फल-फूलों की मात्रा को बढ़ाता है।
यह फल की फटन व टेढ़ापन रूकने में भी उपयोगी है।
इसका प्रयोग बीज उपचारण में किया जा सकता है।
यह जड़ो में उत्पन्न होने वाली विषाणु को रोकता है।
इसके निरन्तर प्रयोग से मिट्टी में होने वाले विषाणु से निजात मिलती है।
इसके प्रयोग से फसल रसायन मुक्त व पोषणयुक्त होती है।